NSDL (National Securities Depository Ltd)
NSDL यानी National Securities Depository Limited भारत की सबसे पुरानी और बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जो शेयर बाजार में बेहद खास भूमिका निभाती है। NSDL शेयरों की डिजिटल होल्डिंग, ट्रांसफर और सिक्योरिटी सर्विसेज कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है। हाल ही में इसने अपना IPO शेयर मार्केट में उतारा है, और यह अपने IPO के कारण निवेशकों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसके IPO ने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींच खिंचा है। अभी भारत में शेयर मार्किट में ज्यादा निवेश करने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन मार्किट में निवेश करने का नंबर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, भारत में बढ़ते निवेश और डिजिटलाइजेशन के दौर में NSDL एक Strong Futurstic कंपनी मानी जा रही है क्योंकि आने वाला दौर इसी कंपनी का होने वाला है। आइए जानते है National Securities Depository Limited का बिजनेस क्या है, इसके फाइनेंशियल्स कैसे है और भविष्य का टारगेट प्राइस क्या रहने वाला है
2. Company का बिज़नेस क्या है?
इस कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी का बिजनेस एवरग्रीन है, मतलब कि जब तक शेयर मार्केट रहेगा तब तक इस कंपनी का नाम रहेगा। इसकी गिनती भारत में सबसे पुरानी कंपनियों की लिस्ट में होती है, क्योंकि यह भारत की पहली और सबसे प्रमुख डिपॉजिटरी है। कंपनी का बिजनेस बहुत ही स्ट्रांग है। यह इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सिक्योरिटीज को सुरक्षित रखना मतलब की जो भी आप शेयर्स खरीदने हो वह NSDL के पास सुरक्षित रहते हैं। यह कंपनी शेयर्स को दूसरी डिपॉजिटरी में ट्रांसफर करने की सुविधा भी देती है। National Securities Depository Limited कहां मुख्य बिजनेस डिमैट अकाउंट को मैनेज करना, ISIN अलॉटमेंट, कॉर्पोरेट एक्शन सपोर्ट, KYC रजिस्ट्रेशन और बॉन्ड/डेट सिक्योरिटीज की डिपॉजिटरी सर्विसेज जैसी सेवाएं देना है। इसकी क्लाइंट लिस्ट में ब्रोकर, निवेशक बैंक, म्युचुअल फंड और अन्य के फाइनेंशियल संस्थान है। NSDL का बिजनेस पूरे भारत में फैला हुआ है और इस कंपनी के पास 3 करोड़ से ज्यादा एक्टिव डीमेट अकाउंट है। इसका बिजनेस मॉडल ट्रांजैक्शन आधारित है जिससे इसे शेयर ट्रांसफर करने और सर्विसेज देने के लिए फीस मिलती है।
3. Recent News या Trigger Point
NSDL कंपनी का हाल ही में आईपीओ आया है जिसमें निवेशकों ने शानदार रिस्पांस दिया है। इस कंपनी के ऊपर निवेशकों का बहुत ज्यादा भरोसा बना हुआ है। IPO को कुल 41x सब्सक्रिप्शन मिला है, ल जबकि QIB कैटेगरी में 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया। जैसे-जैसे भारत में डीमैट अकाउंट खुलते जा रहे हैं और रिटेल इन्वेस्टर जिस तेजी से निवेश कर रहे हैं, उससे इस कंपनी को अच्छी ग्रोथ और अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। भारत में हर दिन डिमैट अकाउंट की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यह सब पॉइंट, कंपनी की नई डिजिटल और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत पकड़ के कारण इसे लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा बनाती है।
4. Financial Performance
NSDL कंपनी के फाइनेंशियल बहुत ही जबरदस्त रहे है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 से 2024 के बीच अपने बिजनेस से जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। अगर साल 2020 की बात करें तो उस समय इसका रिवेन्यू ₹326 करोड़ था, जो 2024 आते-आते बढ़कर ₹1268 करोड़ हो गया। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हो की 3 से 4 साल के बीच कंपनी की ग्रोथ कितनी जबरदस्त रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹ 125 करोड़ से बढ़कर ₹275 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी के EPS की बात करे तो यह इस अवधि में दो गुना हो गया है, जिससे इसके शेयर की वैल्यूएशन में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन में कुछ प्रतिशत गिरावट जरूर हुई है, यह 38% से घटकर 22% हो गया है। लेकिन फिर भी कंपनी प्रॉफिट में है। इसके अलावा कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति स्थिर और स्थाई ग्रोथ को दर्शाती है, जो की लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव प्वाइंट है।
5. Fundamentals & Balance Sheet
NSDL कंपनी की बैलेंस शीट बहुत ही ज्यादा मजबूत है, कंपनी के ऊपर कोई भी बड़ा कर्ज नहीं है इसके इलावा कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग भी स्थिर है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) लगभग 17% रही है जो की एक अच्छा संकेत माना जाता है। PE रेशों के हिसाब से कंपनी की वैल्यूएशन CDSL के मुकाबले काफी सस्ती मानी जा रही है। कंपनी के पास ₹1494 करोड़ से ज्यादा निवेश है और इसकी रिटर्न्ड अर्निंग ₹1644 करोड़ से भी ऊपर है। इन पैरामीटर को देखकर हम यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं की कंपनी के पास Growth और विस्तार के लिए भरपूर कैश और रिज़र्व है। इससे हम कंपनी के फंडामेंटल्स को भी मजबूत मान सकते हैं।
6. Future Outlook & Growth Potential
भारत में हर दिन नए-नए डिमैट अकाउंट खुलते जा रहे हैं, इस लाइन में अब रिटेल निवेशक भी कूद पड़े हैं। जिसके कारण डिपॉजिटरी सर्विसिंग की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। NSDL इस लाइन में बहुत लंबे समय से कम कर रही है और यह एक प्रमुख कंपनी है। आने वाले समय में NSDL नई टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल इकोसिस्टम और API-आधारित सर्विसेज के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा भारत सरकार की वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं भी इस कंपनी को बहुत सारा लाभ पहुंचा रही है जो की आने वाले टाइम पर बढ़ता ही जाएगा। धीरे-धीरे से कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है, अब यह SME, बॉन्ड मार्केट और इंटरनेशनल सर्विसेज तक करने की योजना बना रही है, नई सर्विसेज आय का निर्माण करेंगी और कंपनी की ग्रोथ को और मजबूत बनाएगी।
Aditya Infotech Share Target 2030: क्या Long Term में बनेगा Multibagger है?
7. Target Price (2026–2030)
वैसे तो किसी भी शेयर का टारगेट प्राइस बताना संभव नहीं है, लेकिन फिर भी अगर कंपनी की ग्रोथ इस पैरामीटर के हिसाब से ही चलती रही तो आने वाले कुछ वर्षों में इसके टारगेट प्राइस कुछ इस तरह हो सकते हैं।
वर्ष संभावित – टारगेट प्राइस
2026- ₹950 – ₹1,000
2027 -₹1,100 – ₹1,200
2028- ₹1,300 – ₹1,400
2029- ₹1,500 – ₹1,600
2030 -₹1,800 – ₹2,000
यह अनुमानित टारगेट प्राइसेज हैं जो कंपनी की स्थिर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, ग्रोथ पॉइंट्स और तकनीकी मजबूती को देखते हुए बताए गए हैं।
Shanti Gold International Ltd Target Price 2030 : कारोबार, ग्रोथ, टारगेट प्राइस 2030 तक
8. Risk Factors
हर कोई चीज अगर हमें जो लाभ दे रही है तो उस चीज के कुछ रिस्क फैक्टर्स भी होते हैं। जिनको जानना बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह NSDL के कुछ मुख्य जोखिम है। जिसमें सबसे बड़ा रिस्क है रेगुलेटरी चेंज होना, क्योंकि NSDL SEBI और Regulatory के अधीन काम करती है। इसका दूसरा मुख्य रिस्क फैक्टर है, इसकी कंप्यूटर कंपनी CDSL आने वाले टाइम में दोनों कंपनियों में कंपटीशन बढ़ सकता है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक Based काम करती है तो किसी तरह की टेक्नोलॉजी में गड़बड़ी, डाटा सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दे या इसके सर्वर पर साइबर अटैक इसकी सेवाओं को प्रभावित कर सकता है। अगर भारतीय शेयर बाजारों में मंदी आती है या फिर निवेश की रफ्तार धीमी हो जाती है तो इसका सीधा असर इस कंपनी के रेवेन्यू और ग्रोथ पर पड़ेगा।
Apollo Micro Systems की 5 साल की ग्रोथ और 2030 टारगेट: पूरी रिपोर्ट
9. Conclusion
सभी पॉइंट को Discuss करने के बाद आईए जानते हैं कि हमे इस में निवेश करना चाहिए या नहीं। NSDL एक मजबूत फंडामेंटल वाली और अच्छी ग्रोथ देने वाली ओरिएंटेड कंपनी है। इसकी मजबूत फाइनेंशियल स्थिति, लो डेट प्रोफाइल, कम कर्ज और बाजार में लीडिंग पोजिशन होने के कारण इसे लंबी अवधि के लिए मल्टीबैगर स्टॉक बनाते हैं।
हालांकि कुछ जोखिम भी है, लेकिन डिजिटल इंडिया और निवेशकों की संख्या बढ़ने जैसे ट्रेंड्स इसे सपोर्ट करते हैं। बहुत सारे एक्सपर्ट का नजरिया इस स्टॉक को लेकर “Positive” है और इसे SIP के माध्यम से लंबे समय में जोड़ना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है। कंपनी का विस्तार SME, बॉन्ड मार्केट और इंटरनेशनल सर्विसेज तक करने की योजना है। जो भविष्य में इसकी अच्छी ग्रोथ का यरिया बनेंगे।
10. Disclaimer
यह Post केवल शैक्षणिक और सूचना हेतु है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है।