All Time Plastics Share Price Target 2030 – क्या यह स्टॉक लंबी दौड़ का खिलाड़ी है?
All Time Plastics Ltd, जो प्लास्टिक हाउसवेयर मैन्युफैक्चरिंग में Leading कंपनी है, हाल ही में इसने अपना IPO लांच किया है जो खूब चर्चा में है। Long Term निवेशक इसके कारोबार, बिज़नेस ग्रोथ, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और 2030 तक के टारगेट शेयर प्राइस को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। यह पोस्ट आपको इसके भविष्य की ग्रोथ और इसमे निवेश करने के बारे में सही तरीक़े से जानकारी देगी।
All Time Plastics Ltd Recent News या Trigger Point
All Time Plastics Ltd ने अपना IPO 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक खोला है और इसका प्राइस बैंड ₹260–₹275 के बीच तक का रखा गया है। All Time Plastics Ltd का कुल इश्यू साइज ₹400.6 करोड़ है, जिसमें ₹280 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹120.6 करोड़ का OFS शामिल है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पहले ₹25–₹26 पर ट्रेड कर रहा था, जो अब घटकर ₹16 पर आ गया है, जिससे पता चलता है कि, इसका लिस्टिंग गेन करीब 5–6% हो सकता है। इस IPO में रिटेल इन्वेस्टर ने भी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है, इसमे रिटेल कैटेगरी में कुल 1.5× का सब्सक्रिप्शन दिखा, जो निवेशकों की सकारात्मक रुचि को दर्शाता है। IPO के सारा पैसा कंपनी कर्ज घटाने और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने पर लगाएगी।
All Time Plastics Ltd का बिज़नेस
All Time Plastics पिछले 50 सालों से घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती है। कंपनी के पास B2B और B2C दोनों सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति है। इसके इलावा यह कई ग्लोबल ब्रांड्स के लिए व्हाइट-लेबल मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।
All Time Plastics Ltd Financial Performance
कंपनी 22% के CAGR से ग्रो कर रही है। 2020 से 2024 के बीच कंपनी की Sales ₹247 करोड़ से बढ़कर ₹513 करोड़ हो गई है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹29 करोड़ से बढ़कर ₹97 करोड़ पहुँच गया है और OPM 12% से बढ़कर 19% हो गया। नेट प्रॉफिट ₹15 करोड़ से बढ़कर ₹45 करोड़ हो गया, जबकि EPS में भी लगातार सुधार देखा गया है। TTM प्रॉफिट ग्रोथ 58% रही है, जो कंपनी के तेज़ प्रदर्शन को दर्शाती है।
All Time Plastics Ltd Fundamental Analysis
कंपनी का ROE 24.9% और ROCE 22.8% है, जो कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है। P/E रेशियो 40× की valuation पर है, जो ग्रोथ स्टॉक्स के हिसाब से बिल्कुल सही है, लेकिन कुछ Patrameters के आधार पर यह महंगा भी माना जा सकता है। कंपनी के ऊपर काफी कर्ज था, जो 2024 में ₹147 करोड़ तक घटा, जबकि कंपनी के पास रिज़र्व ₹201 करोड़ पर पहुंच गया था। कंपनी के प्रोमोटर्स की होल्डिंग बहुत मजबूत है, जो लंबे समय तक अच्छी ग्रोथ का संकेत देती है।
All Time Plastics Ltd Future Outlook
कंपनी का पूरा फोकस प्रोडक्शन को बढ़ाने का है। इसके इलावा कंपनी एक्सपोर्ट मार्केट में अपने पैर मजबूत करने और नए स्टीक, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करने पर भी पूरा फोकस है। आगे चलकर घरेलू और ग्लोबल हाउसवेयर की डिमांड बढ़ने के साथ आने वाले वर्षों में कंपनी को लाभ होगा। All Time Plastics Ltd अब IPO से जुटाई गई राशि को कर्ज घटाने और तकनीकी अपग्रेडेशन में इस्तेमाल करने वाली है। अगर कंपनी इन पैरामीटर्स के ऊपर सही ढंग से काम करती है तो आने वाले 5–6 साल में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में दोगुनी रफ्तार से बढ़ने की संभावना है।
All Time Plastics Ltd share Price Target
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2025: ₹310
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2026: ₹370
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2027: ₹445
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2028: ₹530
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2029: ₹630
-
All Time Plastics Ltd share Price Target 2030: ₹750–₹800
यदि कंपनी आगे भी ऐसे ही काम करती है और इस की ग्रोथ करने की योजना सफल होती है और All Time Plastics Ltd के मार्जिन स्थिर रहते हैं, तो साल 2030 तक स्टॉक के टारगेट ₹750–₹800 तक देखने को मिल सकते है। यह कोई स्टीक टारगेट नही है, यह टारगेट अनुमानित CAGR और Industrail Growth पर आधारित है। हालांकि, यह मार्केट की चल रही परिस्थितियों, कंपनी के भविष्य में प्रदर्शन और आर्थिक स्थितियों पर निर्भर करेगा।
All Time Plastics Ltd Risk Factors
किसी भी तरह की प्लास्टिक प्रोडक्ट इंडस्ट्री कच्चे माल की कीमतों में बदलाव, सरकारी पर्यावरण Related नीतियों और विदेशी मुद्रा की दरों से प्रभावित होती है। ग्लोबल बाजारों में डिमांड में गिरावट या नए Compititor का आगमन भी कंपनी के मार्जिन पर दबाव डाल सकता है। अगर यह IPO के बाद ऊँचे वैल्यूएशन पर लिस्ट होती है तो यह निवेशकों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। निवेश से पहले इस तरह के सभी फैक्टर्स पर विचार करना आवश्यक है।
NSDL Target Price 2030: टारगेट प्राइस, फाइनेंशियल ग्रोथ और निवेश सुझाव हिंदी में
Conclusion
All Time Plastics का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ज्यादा मजबूत रहा है और यह ग्लोबल प्रेजेंस वाली कंपनी है। कंपनी की अब तक कि फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और भविष्य में कारोबार बढ़ाने की रणनीति सकारात्मक संकेत दे रही है। अगर आप लंबे समय के लिए इसमे निवेश करना चाहते हैं और 5–6 साल का तक इसके स्टॉक्स को होल्ड रख सकते हैं, तो यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि, IPO के बाद एंट्री करते समय सही प्राइस पर खरीदना बेहतर रहेगा।
Disclaimer
यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से पोस्ट किया गया है। इसमें दिए गए शेयर प्राइस टारगेट एक अनुमानित हैं, किसी भी तरह के निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।
JSW Cement share Target price 2030 : क्या JSW Cement का 2030 तक ₹420 शेयर प्राइस टारगेट संभव है?
High Search Intent SEO Queries:-
1. All Time Plastics share price target 2025
2. All Time Plastics share price target 2030
3. All Time Plastics IPO GMP today
4. All Time Plastics IPO review
5. All Time Plastics fundamentals analysis
6. All Time Plastics long term investment potential
7. All Time Plastics ROE and PE ratio
8. All Time Plastics debt to equity ratio
9. All Time Plastics business model explained
10. All Time Plastics revenue and profit growth
Trending & Fresh Queries
11. All Time Plastics IPO subscription status
12. All Time Plastics IPO allotment date
13. All Time Plastics IPO listing price prediction
14. All Time Plastics IPO last day investment
15. All Time Plastics latest news update