Gensol Engineering Share Price Target 2030 – Full Analysis
Gensol Engineering के शेयर ने निवेशकों के पैसे को कई गुना तक डूबा दिया। लेकिन फिर भी Gensol Engineering share price target 2030 को लेकर निवेशकों के बीच काफी चर्चा हो रही है कि क्या यह Recovery देगा और वापिस यह ₹1100+ तक जाएगा।
हाल ही में कंपनी के प्रोमोटर्स पर फ्रॉड करने का आरोप लगा है और NCLT की जांच ने शेयर को हीरो से जीरो बना दिया है।
इन सब के बाबजूद बहुत सारे निवेशकों के मन में यह सवाल है कि Gensol Engineering का अब भविष्य क्या होने वाला है और आने वाले सालों में इसके शेयर प्राइस में रिकवरी देखने को मिली तो यह शेयर कहां तक जा सकता है।
Gensol Engineering Screener
Gensol Engineering Recent News या Trigger Point
कुछ महीने पहले Gensol Engineering पर धोखाधड़ी करने और पैसों में हेरफेर करने के आरोप लगे थे और SEBI, NCLT की जांच के बाद यह शेयर 95% तक गिर गया।
इस बड़ी गिरावट में रिटेल और बड़े निवेशकों का करीब ₹4000 करोड़ का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे Livehindustan और NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, 37 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिनमें कंपनी के प्रमोटर भी शामिल हैं। साथ ही, कंपनी पर डबल टैक्स लायबिलिटी और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी जैसे प्रोजेक्ट्स के विवाद भी साथ मे ही जुड़ गए है।
यही मुख्य वजह है जिसके कारण निवेशकों का भरोसा इस कंपनी से टूट गया है और शेयर लगातार दबाव में है।
Gensol Engineering Company का बिज़नेस
Gensol Engineering Future sector में ही कारोबार कर रही थी, यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर और EV लीजिंग बिज़नेस में काम करती है। कंपनी का मुख्य कारोबार सोलर EPC, EV लीजिंग और क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देने का है।
साल 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक करीब ₹1,200 करोड़ के लगभग बताई गई थी, जो इस कंपनी की ग्रोथ क्षमता को दिखाता है।
Gensol Engineering की Financial Performance
साल 2020 से लेकर 2024 तक Gensol Engineering ने तेज़ ग्रोथ दिखाई थी।
-
FY20: Revenue ₹72 करोड़ रहा और Net Profit ₹2 करोड़ था।
-
FY21: Revenue ₹137 करोड़ रहा और Profit ₹5 करोड़ था।
-
FY22: Revenue ₹246 करोड़ रहा और Profit ₹11 करोड़ था।
-
FY23: Revenue ₹522 करोड़ रहा और Profit ₹30 करोड़ था।
-
FY24: Revenue ₹750 करोड़ रहा और Profit ₹44 करोड़ (EPS ₹28.6) था
हालांकि, कंपनी द्वारा किये गए स्कैम और टैक्स लायबिलिटी ने इसके फाइनेंशियल्स पर कई Negative सवाल खड़े कर दिए हैं।
Gensol Engineering Fundamental Analysis
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो यह कुछ बेहतर नजर नही आते है क्योंकि Debt FY24 में करीब ₹480 करोड़ तक पहुंच गया था। इसका ROE लगभग 17% है, जो ठीक माना जा सकता है, लेकिन इसकी P/E Ratio 90+ थी, जो इसकी ओवरवैल्यूएशन को दर्शाता है।
Scam के बाद Promoter Holding भी 50% से नीचे गिर चुकी है, जिसने इन्वेस्टर्स के भरोसे को भी तोड़ दिया है। स्कैम के बाद विदेशी निवेशकों की पकड़ भी कम होती जा रही है।
Gensol Engineering Future Outlook
Gensol Engineering का Future Outlook काफी अब धुंधला नजर आ रहा है। अगर आने वाले समय मे कंपनी अपने फ्रॉड केस और टैक्स लायबिलिटी विवाद को सुलझा देती है तो Renewable और EV लीजिंग बिज़नेस में इसका भविष्य काफी उज्ज्वल हो सकता है।
विश्वभर मे ग्रीन एनर्जी सेक्टर की डिमांड अब बढ़ रही है, जो इसे लंबी अवधि में मजबूती दे सकती है। लेकिन scam का दबाव और मैनेजमेंट पर चल रही जांच इसके लिए बड़ी चुनौती बनी रहेगी।
Gensol Engineering Share Price Target 2025–2030
Gensol Engineering अगर scam का मुद्दा सुलझा देती है तो share price target अनुमानित रूप से इस तरह रह सकता है (मार्केट स्थिति और जांच रिपोर्ट पर निर्भर):
Gensol Engineering Share Price Target (₹49 बेस मानकर)
नोट: ये रेंज CIRP/SEBI अपडेट, संभावित डाइल्यूशन (30–70%), P/B ~0.3–1.1 और EV/Sales ~0.2–0.5 मानकर बनाई गई हैं। वर्स्ट-केस (इंसॉल्वेंसी/लिक्विडेशन) में इक्विटी वैल्यू ₹0 तक जा सकती है।
Base Case — Gradual Resolution & Operations Restart
-
Gensol Engineering Share Price Target 2025: ₹35 – ₹60
-
Gensol Engineering Share Price Target 2026: ₹40 – ₹75
-
Gensol Engineering Share Price Target 2027: ₹50 – ₹95
-
Gensol Engineering Share Price Target 2028: ₹60 – ₹120
-
Gensol Engineering Share Price Target 2029: ₹70 – ₹145
-
Gensol Engineering Share Price Target 2030: ₹85 – ₹170
छोटे-छोटे पॉजिटिव ट्रिगर्स (बैंक/एजेंसी से समझौता, सीमित डाइल्यूशन, आंशिक ऑपरेशंस) मानकर यह Gensol Engineering share price target 2030 का बेस रोडमैप है।
Bull Case — Clean Resolution, Strong Governance, Cash Recovery
-
Gensol Engineering Share Price Target 2025: ₹55 – ₹85
-
Gensol Engineering Share Price Target 2026: ₹70 – ₹110
-
Gensol Engineering Share Price Target 2027: ₹90 – ₹140
-
Gensol Engineering Share Price Target 2028: ₹110 – ₹180
-
Gensol Engineering Share Price Target 2029: ₹130 – ₹220
-
Gensol Engineering Share Price Target 2030: ₹160 – ₹260
यह तभी संभव है जब कड़ा गवर्नेंस, कर्ज चुकाना, और बिज़नेस (EPC/EV लीजिंग) स्थिर रूप से लौटे।
अगर कंपनी कानूनी समस्याओं से बाहर निकल पाती है तो 2030 तक इसका शेयर प्राइस मजबूत रिकवरी दिखा सकता है।
Gensol Engineering Share Price Target Risk Factors
Gensol Engineering share price target 2030 को लेकर इस शेयर में कई रिस्क मौजूद हैं। इसका मुख्य सबसे बड़ा रिस्क कंपनी पर लगे फ्रॉड और टैक्स के आरोप है, जो अभी तक विवाद बना हुआ हैं। अगर जांच करने के बाद कंपनी में ओर गड़बड़ियां सामने आती है तो यह शेयर रिकवरी देने की बजाय ओर ज्यादा टूट सकता है।
दूसरा सबसे बड़ा रिस्क है कंपनी पर High Debt, जो वित्तीय दबाव बनाएं हुए है। तीसरा, प्रमोटर की घटती हुई होल्डिंग से निवेशकों का भरोसा पहले से काफी कमजोर हो गया है। साथ ही, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अंबानी, अडानी और टाटा जैसी कम्पनियां भी मौजूद है।
यह भी पढ़े:-
Conclusion
Gensol Engineering share price target 2030 को देखते हुए सिर्फ यह ही कहा जा सकता है कि कंपनी के पास ग्रीन सेक्टर का फायदा उठाने की क्षमता है, लेकिन scam के कारण मौजूदा हालात काफी खतरनाक हैं।
लॉन्ग-टर्म निवेशकों को इसमें निवेश करने से पहले कंपनी की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिये और प्रमोटर की अब क्या भूमिका है उस पर भी गौर करना चाहिए। शॉर्ट-टर्म में रिस्क ज्यादा नजर आ रहा है, लेकिन अगर scam के आरोपों से कंपनी क्लीन चिट पाती है तो 2026–2030 के बीच रिकवरी की संभावना है।
यह भी पढ़े:-
Vikran Engineering Ltd Share Price Target 2030, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029
Disclaimer
यह पोस्ट केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश करने की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
इसे भी पढ़े:-
Queries:-
1. What is Gensol Engineering Share Price Target 2025?
2. What is the expected Gensol Engineering Share Price Target 2026?
3. What could be Gensol Engineering Share Price Target 2027?
4. What is the forecast for Gensol Engineering Share Price Target 2028?
5. What is Gensol Engineering Share Price Target 2029?
6. What is the long-term Gensol Engineering Share Price Target 2030?
7. Is it safe to invest in Gensol Engineering after the recent news?
8. What is the future outlook of Gensol Engineering after the fraud probe?
9. How are Gensol Engineering’s fundamentals and financial performance?
10. When can Gensol Engineering share price recovery be expected?