Meesho Share Price Target 2030, 2029, 2028, 2027, 2026, 2025– Detailed Analysis & Future Outlook
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने भी कभी न कभी Meesho का नाम जरूर सुना होगा। यह भारत में सबसे तेजी से ग्रो कर रहा social commerce platform है। अब यह बाजार में अपना IPO लांच करने जा रही है।
इस कंपनी ने थोड़े ही समय में छोटे शहरों से लेकर गांवों तक अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, इसके माध्यम से लाखों की गिनती में sellers बिना ज्यादा खर्च किए online business चला पा रहे हैं।
भारत मे चल रहा Digital इंडिया का अभियान और e-commerce के बूम होने के बीच Meesho की growth बड़े और छोटे निवेशकों के लिए खास महत्व रखती है। यही कुछ मुख्य कारण है जिसके चलते बहुत सारे निवेशक इसके IPO और long-term में meesho share price target 2030 को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस पोस्ट में हम Meesho के IPO की पूरी details, fundamentals और 2025 से 2030 तक के share price targets क्या रहेंगे इस पर नजर डालेंगे।
Meesho Recent News या Trigger Point
कुछ दिन पहले ही Meesho ने ₹4,250 करोड़ का IPO लाने की घोषणा की थी, जो की सितंबर–अक्टूबर 2025 तक launch हो सकता है। कंपनी ने अपने shareholder से approval ले लिया है और regulatory के पास confidential DRHP भी फाइल किया है।
meesho का FY2024 में revenue ₹7,615 करोड़ तक पहुंच गया है और जबकि loss घटने के बाद अब सिर्फ ₹53 करोड़ का ही रह गया है। इसी वजह से Meesho Share Price Target 2030 को लेकर investors बहुत ज्यादा उत्साहित है। IPO listing के बाद इसकी growth और भी ज्यादा मजबूत दिख रही है।
Meesho Company का बिज़नेस
-
यह कंपनी 2015 में खुली थी और Meesho एक तेज़ी से ग्रो करता हुआ social commerce और e-commerce platform है।
-
इसकी कंपनी की खास बात यह है कि ये Zero-commission model पर sellers को onboard करता है।
-
इसने बहुत ही कम समय मे Tier-2 और Tier-3 cities में मजबूत पकड़ बना ली है।
-
यह platform Amazon और Flipkart के direct competitor के रूप में तेजी से उभरा है।
MeeshoFinancial Performance (2020–2024)
2020–2022:
- 2020 और 2022 के बीच कंपनी के Revenue में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है, लेकिन कंपनी heavy loss में थी।
- Meesho की Marketing और expansion cost बहुत ज्यादा थी।
2023–2024:
- कंपनी ने FY24 में Revenue में ₹7,615 करोड़ की ग्रोथ दर्ज कराई, जो कि 33% की YoY growth है।
- इसका Loss घटकर अब सिर्फ ₹53 करोड़ ही रह गया। जो एक पॉजिटिव पॉइंट है।
- कंपनी का Free cash flow ₹197 करोड़ positive हुआ।
यह सब Parameters दिखाते है कि company अब profitability की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है।
Strong financial performance ही Meesho Share Price Target 2030 को realistic बनाता है।
Meesho Fundamental Analysis
Positive Points:
- कंपनी का debt काफी कम हुआ है, अब इसको Debt-Free company मान सकते है जो कि इसके major advantage है।
- कंपनी की Promoter holding काफी मजबूत है, यानिकि प्रोमोटर्स को भी इसकी ग्रोथ पर पूरा भरोसा है।
- बहुत सारे प्लेटफार्म होने के बाबजूद भी meesho का Market share तेजी से बढ़ रहा है।
Neutral Points:
- इसकी PE Ratio अभी confirm नहीं हुई है, IPO लिस्ट होने के बाद इसकी PE Ratio निकल कर सामने आएगी (IPO के बाद decide होगा)।
- इसका ROE अभी averaged है, लेकिन improving trend में ही फ्लो कर रहा है।
- कंपनी पर High competition का भी pressure रहेगा क्योंकि मार्किट में और भी कई कम्पनियां मौजूद है।
इन सभी positive और neutral factors को देखते हुए Meesho Share Price Target 2030 का अंदाज़ा लगाना आसान नहीं है, लेकिन इसके strong fundamentals long-term growth को support करते हैं।
Meesho Future Outlook
- भारत में यह प्लेटफार्म तेज़ी से ग्रो कर रहा है और India में e-commerce industry 2030 तक $300 billion+ तक होने का अनुमान है।
- भारत मे चल रही Government policies भी digital commerce को बहुत support कर रही हैं।
- Meesho Tier-2 और Tier-3 cities में तेज़ी से काम बढ़ा रहा है, यह growth का बड़ा driver हैं।
- Meesho की रणनीति Zero-commission based है, इस model से sellers की loyalty बढ़ती है।
इन सभी growth drivers को देखते हुए Meesho Share Price Target 2030 काफी strong मान सकते है। अगर company आगे भी इसी तरह अपनी growth pace को maintain करती है, तो यह stock future में multibagger बनने का पूरा दम रखता है।
Meesho share Target Price (2025–2030)
Analyst estimates के आधार पर Meesho का IPO list होने के बाद अगले 5 सालों का संभावित share price target इस प्रकार हो सकते है:
-
Meesho share Target Price 2025: ₹400 – ₹450
-
Meesho share Target Price 2026: ₹550 – ₹600
-
Meesho share Target Price 2027: ₹700 – ₹750
-
Meesho share Target Price 2028: ₹900 – ₹950
-
Meesho share Target Price 2029: ₹1,200 – ₹1,300
-
Meesho share Target Price 2030: ₹1,500 – ₹1,700
अगर meesho आगे भी consistent profit दिखाती है, तो Meesho Share Price Target 2030 investors को बड़ा return बना कर दे सकता है। इसलिए Meesho Share Price Target 2030 long-term portfolio में ध्यान देने योग्य है।
Meesho share Risk Factors
Market Competition: मार्किट में देशी से लेकर विदेशी कम्पनियों ने डेरा जमा रखा है, जैसे कि Amazon, Flipkart और Jiomart जैसी कम्पनियों से कड़ी टक्कर है।
Regulation Rules: Government वाले समय मे e-commerce rules को बदल सकती है। जिससे कंपनी पर impact पड़ सकता है।
Global Market Risk: कंपनी में Foreign investors के sentiment से valuation बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकता है।
Demand Slow-down: अगर Rural areas में डिमांड का slowdown आता है तो मीशो का revenue impact हो सकता है।
इन रिस्की factors की वजह से Meesho Share Price Target 2030 पर असर देखने को मिल सकता है। इसलिए investors को entry लेते समय इन risk factors को ध्यान में रखना चाहिए।
यह भी पढ़े:-
Conclusion
अगर आप long-term के लिए इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो आप इसमे एंट्री ले सकते हो, और Meesho Share Price Target 2030 पर अपनी नजर रख सकते हो। Company का business model काफी unique है, कंपनी के fundamentals काफी improve हो रहे हैं और IPO के लॉन्च होने के बाद इसका valuation clear होगा। लेकिन stock market में short-term में काफी volatility देखने को मिलती है। इसलिए investment decision लेते समय risk-reward balance को समझना जरूरी है।
यह भी पढ़े:-
Disclaimer
यह पोस्ट सिर्फ educational purpose के लिए डाला गया है। यह buy/sell recommendation नहीं है। निवेश से पहले अपने financial advisor से सलाह जरूर लें।
Queries:-
- Meesho IPO date 2025
- Meesho IPO price band
- Meesho IPO lot size
- Meesho IPO issue size
- Meesho IPO GMP today
- Meesho IPO subscription status
- Meesho IPO allotment date
- Meesho IPO listing price
- Meesho IPO review 2025
- Meesho IPO good or bad for long term
- Meesho share price target 2025
- Meesho share price target 2026
- Meesho share price target 2030
- Meesho share price prediction next 5 years
- Meesho long term share price forecast
- Meesho stock price after listing
- Meesho multibagger stock 2030
- Is Meesho a good investment for future?
- Meesho share price growth potential
- Meesho valuation after IPO